आज होने वाले सूर्यग्रहण का प्रमुख प्रभाव अमेरिका में और उसके आसपास के देशो में ही रहेगा ऐसा ज्योतिषयो का कहना है खैर ये मै नहीं मानता आर्थिक मंदी अमेरिका में आई असर तो पूरे विश्व में पड़ा ही भाई सूर्य रात में अमेरिका में है कारण वहां दिन है तो भारत में जो चाँद-सितारे चमक रहे है वो उसी सूर्य के प्रकाश के कारण ही तो है अगर सूर्य कि उर्जा प्रभवित हो रही है तो असर उसका सम्पूर्ण विश्व में होगा हा कही कम तो कही ज्यादा ये माना जा सकता है , अरे भाई बेटा बीमार होगा तो माना कि मुख्य तकलीफ बेटे को होगी परन्तु बेटे कि बीमारी से कुछ न कुछ परेशानी तो पूरे परिवार को होगी ही कारण बेटे से जिसका भी सम्बन्ध है उसे तकलीफ तो होगी ही न !
सूर्य अर्थात इस ब्रम्हांड के प्रमुख शासक जो आज गुरु के नक्षत्र में गोचर कर रहा है अर्थात राजा जो अपने अधिकार क्षेत्र में है उसकी उर्जा का ह्रास हो रहा है प्रमुख बात यह है कि सूर्य मिथुन राशि में है तथा उसकी द्रष्टि भी धनु राशि में है अर्थात अधिकार के क्षेत्र में अर्थात इस सूर्य ग्रहण का प्रमुख प्रभाव यह है कि विश्व एक बार फिर से मंदी के दौर का सामना करेगा विश्व में सरकारों द्वारा मंदी को नियंत्रित करने के लिए चलाई जा रही योजनायें एक बार फिर से बेकार साबित होंगी !
राजा कि परेशानी अर्थात जनता परेशान कही बाढ़ से तो कही सुखे से जनता तो परेशान होगी ही !