http://www.astrologykp.com/
M.No. 91+9236075255, 91+8081825333
देव दीपावली के अवसर पर दीप दान से होता है भाग्योदय.
.
==============================
१० नवम्बर २०११ को कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन देव दीपावली है, देवदीपावली
(पूर्णिमा) को रात्रि में देव नदी गंगा में दीप दान करना चाहिये, शास्त्रों में इस रात्रि
विशेषकर गंगा में दीप दान का बहुत महत्व बताया गया है, जिन स्थानो पर गंगा
नहीं है वहां अन्य किसी नदी में अथवा सरोवर आदि में देवताओं के निमित्त दीप
दान करना चाहिय्र !
देव दीपावली को दीपदान करने से जीवन का समस्या रूपी अन्धकार समाप्त होता है
तथा आनन्द और समृद्धि रूपी प्रकाश जीवन में हो जाता है !
यहां सभी लग्न के लोगों के लिये दीप दान के विशेष प्रयोग प्रस्तुत हैं आप अपनी
सामर्थ्य अनुसार दीप दान करें दीप दान करने के लिये एक खाली दोना तथा उसमें
आवश्यक सामग्री तथा सामग्री के ऊपर एक दीपक जलाकर रखे तथा उसे जल में
प्रवाहित कर देवताओं को अर्पित करना चाहिये तथा निवेदन करना चाहिये कि हम
आपको प्रकाश स्वरुपी दीपक अर्पित कर रहे हैं हमारे जीवन में भी आनन्द स्वरूपी
प्रकाश करो, ........
दीप दान १, ५, ७ . ११, २१, ५१, १०१ की संख्या में लिया जाना चाहिये !
मेष लग्न : खाली दोने में छिलके बाली मूंग की दाल २० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर
एक घी का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
वृष लग्न : खाली दोने में सफ़ेद बेला के फ़ूल रखकर तथा उसके ऊपर एक घी का
दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
मिथुन लग्न : खाली दोने में लाल धुली मसूर की दाल २० ग्राम + गुण रखें तथा
उसके ऊपर एक घी का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
कर्क लग्न : खाली दोने में चने की दाल २० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर एक घी का
दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
सिंह लग्न : खाली दोने में काले तिल १० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर एक घी का
दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
कन्या लग्न : खाली दोने में काली मिर्च १० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर एक घी
का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
तुला लग्न : खाली दोने में चने की दाल + १ हल्दी रखें तथा उसके ऊपर एक
घी का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
वृश्चिक लग्न : खाली दोने में लाल धुली मसूर की दाल २० ग्राम रखें तथा उसके
ऊपर एक घी का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
धनु लग्न : खाली दोने में सफ़ेद तिल १० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर एक घी का
दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
मकर लग्न : खाली दोने में हरी दूब रखें तथा उसके ऊपर एक घी का दीपक जला
कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
कुम्भ लग्न : खाली दोने में चावल १० ग्राम + मिश्री रखें तथा उसके ऊपर एक
घी का दीपक जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
मीन लग्न : खाली दोने में गेंहूं १० ग्राम रखें तथा उसके ऊपर एक घी का दीपक
जला कर गंगा नदी में प्रवाहित करें !
किसी भी तरह की आशंका होने पर तुरन्त संपर्क करें !
निवेदक :-
आचार्य सुशील कुमार अवस्थी
http://www.astrologykp.com/
M.No. 91+9236075255, 91+8081825333