रविवार, 23 अक्तूबर 2011

दीपावली पूजन् का शुभ् मुहूर्त्


दीपावली पूजन् का शुभ् मुहूर्त् :
आप् सभी को दीपावली के शुभ् पर्व् पर् शुभकामनाएं !
मित्रों दीपावली दिनांक् २६ अक्टूबर् २०११ दिन् बुधवार्, इस् दिन् हमारे सनातन् परंपरा है कि इस् दिन् हम् अपने घरों में प्रकाशोत्सव् मनाते हैं धन् और् समृद्धि की देवी लक्ष्मी, शुभता और् कल्यांण् के देव् गणेश् तथा यक्षराज् कुबेर् आदि का पूजन् सुख्-समृद्धि तथा आरोग्य् की कामना से किया जाता है तत्पश्चात् दीप् जलाये जाते हैं !
दीपावली पर्व् का पूजन् शुभ् मुहूर्त् में किया जाना चाहिये, शास्त्र् कहते हैं कि स्थिर् तत्व् की लग्न् में ही पूजन् किया जाना चाहिये, इस् वर्ष् दीपावली, कार्तिक् आमावस्या के दिन् पूजन् वृषभ् लग्न् में किया जाना चाहिये कारण् यह् वृषभ् लग्न् पृथ्वी तत्व् तथा स्थिर् लग्न् है तथा लग्न् स्वयं भौतिक् सुख्-समृद्धि की कारक् राशि है जिसका स्वामी शुक्र् है, शुभ् मुहूर्त् में पूजन् करना अत्यन्त् लाभदायक् होता है यह् लग्न् लगभग् पौने दो घंटे की है तथा अलग्-अलग् शहरों में दीपावली का शुभ् मुहूर्त् इस् प्रकार् है :----
कानपुर् -----------------------------शायं काल् 06.45 से 08.30 तक्
दिल्ली-------------------------------शायं काल् 06.50 से 08.35 तक्
मुम्बई-------------------------------शायं काल् 07.20 से 09.05 तक्
कोलकता----------------------------शायं काल् 06.10 से 07.55 तक्
पटना--------------------------------शायं काल् 06.20 से 08.05 तक्
चण्डीगढ्-----------------------------शायं काल् 06.45 से 08.30 तक्
इन्दौर्-------------------------------शायं काल् 07.05 से 08.50 तक्
अहमदाबाद्--------------------------शायं काल् 07.15 से 09.00 तक्
अन्य् किसी भी शहर् के मुहूर्त् अथवा अन्य् किसी भी समस्या आदि के विषय् में संम्पर्क् करें :
Acharya Sushil Awasthi Prabhakar
http://astrologykp.com/
Mobile No. 91-9236075255, 91-8081825333.

1 टिप्पणी: